Vedic Maths: Not quite adding up
READ MORE ON » Vedic maths | University of Michigan Ann Arbor | Tata Institute of Fundamental Research |Shiksha Bachao Andolan | sanskrit | Hyderabad University | Avinash Sathaye
|
An aggressive push for Vedic Maths is high on the agenda of right-wing bodies likeShiksha Bachao Andolan (SBA) that have been arguing for the `Indianisation' of education. Two universities have already started diploma courses in this `subject', with the SBA reportedly providing the "syllabus" and "resources". The Sangh-backed organization says it is also preparing a school syllabus in Vedic Maths for Classes 1 to 12.
So what is Vedic Math? Is it derived from the Vedas? Is it useful? The term `Vedic Maths' became popular after a book by that name was published in 1965. It lays down word formulae (sutras) that are supposed to facilitate quick mental calculations.Written by Shankaracharya Bharti Krishna Tirthaji, the book's introduction states clearly that the work is the result of the author's study and interpretation of the Vedas. But the book has been popularized as a Vedic text.
"The so-called 16 sutras which form the foundation of Vedic Math are nowhere to be found in the known corpus of Vedic texts," says Madhav Deshpande, Sanskrit expert and professor at University of Michigan, Ann Arbor.
In all probability, Tirthaji authored the sutras himself, says Avinash Sathaye, professor of math and a Sanskrit expert at Kentucky University."As he himself reported, he spent eight years thinking about mathematical topics and I would not be surprised if he made these up.He was indeed asked numerous times to give a source for them while still alive and though he maintained their existence in old manuscripts, he never revealed the source," says Sathaye.
Nowhere in the book is there any reference to the actual Atharva Veda text that inspired Tirathji's sutras, points out Amba Kulkarni, head of the Sanskrit department in Hyderabad University . Kulkarni, who is working on the use of Sanskrit in modern computational systems, says the work neglects the other contributions made by ancient Indian mathematicians.
But do Tirathji's sutras actually work? Shrikrishna Dani, professor of math at the Tata Institute of Fundamental Research (TIFR), Mumbai, is not convinced of their usefulness. "The so-called Vedic Maths consists of a few arithmetic and algebraic tricks which can lead to quicker answers in special cases. It does not facilitate the learning of more complex things," he asserts. "There is no comparison with log tables etc which are applicable to a full range of calculations."
The proponents of Vedic Maths rarely dwell on its limitations. Sathaye, who teaches a course on ancient Indian maths, says a large part of Getty Images Tirathji's book is devoted to the basic techniques of adding, multiplying and division of integers. "It is true that the shortcuts as described will indeed give the answer in a much shorter time than the tra ditional technique, but the time spent on thinking of the right method or sutra to use is not mentioned.
Thus, with training, a stu dent can get good at a limited set of problems; but may not know how to do the most general case, if it does not fit one of the standard cases," Sathaye explains.
He points out two other, big conceptual negatives of Vedic Maths: one, that it may lead to the false notion that "maths means fast resolution of selected textbook problems"; and two, that it might generate blind faith in these techniques leading to spurious `proofs' and a focus on computation rather than proving.
India has a rich heritage of mathematics, which has become part of global knowledge.This whole heritage is absent from the Vedic Maths currently being publicized. Proper research should be done in unstudied works, says Dani. Some knowledge systems such as the language sciences that originated in India as early as in 5th century BCE with Panini, have their relevance even today . "However looking for clues to our present problems in past works may not quite be fruitful," Dani said.
So what is Vedic Math? Is it derived from the Vedas? Is it useful? The term `Vedic Maths' became popular after a book by that name was published in 1965. It lays down word formulae (sutras) that are supposed to facilitate quick mental calculations.Written by Shankaracharya Bharti Krishna Tirthaji, the book's introduction states clearly that the work is the result of the author's study and interpretation of the Vedas. But the book has been popularized as a Vedic text.
"The so-called 16 sutras which form the foundation of Vedic Math are nowhere to be found in the known corpus of Vedic texts," says Madhav Deshpande, Sanskrit expert and professor at University of Michigan, Ann Arbor.
In all probability, Tirthaji authored the sutras himself, says Avinash Sathaye, professor of math and a Sanskrit expert at Kentucky University."As he himself reported, he spent eight years thinking about mathematical topics and I would not be surprised if he made these up.He was indeed asked numerous times to give a source for them while still alive and though he maintained their existence in old manuscripts, he never revealed the source," says Sathaye.
Nowhere in the book is there any reference to the actual Atharva Veda text that inspired Tirathji's sutras, points out Amba Kulkarni, head of the Sanskrit department in Hyderabad University . Kulkarni, who is working on the use of Sanskrit in modern computational systems, says the work neglects the other contributions made by ancient Indian mathematicians.
But do Tirathji's sutras actually work? Shrikrishna Dani, professor of math at the Tata Institute of Fundamental Research (TIFR), Mumbai, is not convinced of their usefulness. "The so-called Vedic Maths consists of a few arithmetic and algebraic tricks which can lead to quicker answers in special cases. It does not facilitate the learning of more complex things," he asserts. "There is no comparison with log tables etc which are applicable to a full range of calculations."
The proponents of Vedic Maths rarely dwell on its limitations. Sathaye, who teaches a course on ancient Indian maths, says a large part of Getty Images Tirathji's book is devoted to the basic techniques of adding, multiplying and division of integers. "It is true that the shortcuts as described will indeed give the answer in a much shorter time than the tra ditional technique, but the time spent on thinking of the right method or sutra to use is not mentioned.
Thus, with training, a stu dent can get good at a limited set of problems; but may not know how to do the most general case, if it does not fit one of the standard cases," Sathaye explains.
He points out two other, big conceptual negatives of Vedic Maths: one, that it may lead to the false notion that "maths means fast resolution of selected textbook problems"; and two, that it might generate blind faith in these techniques leading to spurious `proofs' and a focus on computation rather than proving.
India has a rich heritage of mathematics, which has become part of global knowledge.This whole heritage is absent from the Vedic Maths currently being publicized. Proper research should be done in unstudied works, says Dani. Some knowledge systems such as the language sciences that originated in India as early as in 5th century BCE with Panini, have their relevance even today . "However looking for clues to our present problems in past works may not quite be fruitful," Dani said.
ON EDUCATION
llEikndh;
] fdlh Hkh lekt esa cjkcjh vkSj U;k; dh fLFkfr dk tk;tk bl ckr ls fy;k tk ldrk gS fd ml lekt ds oafpr] vHkkoxzLr vkSj detksj rcds rd cqfu;knh lqfo/kkvksa dh igqap fdruh gqbZ gSA f'k{kk] LokLF;] ikuh] fctyh] lM+d vkSj edku ,slh cqfu;knh lqfo/kk,a gSa tks xfjekiw.kZ thou thus ds fy, vko';d gSaA f'k{kk dks lkekftd fodkl dh /kqjh rFkk xq.koÙkkiw.kZ thou ds fy, vifjgk;Z ekuk tkrk gSA vuqHko crkrs gSa fd ljdkjsa reke cqfu;knh lqfo/kkvksa ds lkFk&lkFk bu rcdksa rd f'k{kk dh igqap dh vuns[kh djrh jgh gSaA lekt ds ,d cM+s fgLls dks vHkh rd lgh ek;us esa ;s lqfo/kk,a eqgS;k ugha gks ikbZ gSaA bl ek;us esa fodkl ds nkoksa vkSj ukjkas dh tehuh gdhdr ds chp [kkbZ utj vkrh gSA gky gh esa eq>s jktLFkku ds ,d vkfnoklh bykds ds dqN Ldwyksa dks ns[kus dk ekSdk feykA mn;iqj dk dksVM+k CykWd iz'kklu dh utj esa lcls fiNM+s vkfnoklh bykdksa esa ls ,d gSA dksVM+k CykWd dk vf/kdka'k {ks=k igkM+h gSA blh otg ls ;gka ds tuthou dh eqf'dysa Hkh c<+ tkrh gSaA [ksfrgj tehu dh deh] i'kqikyu vkSj taxy ij vkthfodk dh fuHkZjrk ifjokj ds lHkh lnL;ksa dks fdlh u fdlh dke esa tqVk, j[krh gSA vr% vkSipkfjd f'k{kk ds izfr bu vkfnoklh leqnk;ksa dk #>ku Hkh fodflr ugha gks ik;k gSA nwljh ckr ;g gS fd ;fn vkSipkfjd f'k{kk ds tfj, yksxksa ds vius thou esa fdlh rjg dh csgrjh gksrh ugha fn[kkbZ nsrh gS rks ;g Hkh f'k{kk ds izfr muds LoHkkfod eksgHkax dk ,d dkj.k curk gAS fiNys djhc 20 lkyksa ls vkfnoklh bykdksa esa f'k{kk igqapkus ds fy, vusd ifj;kstukvksa ds rgr dke gqvk gSA yksdtqfEc'k ifj;kstuk esa bldh Hkjld dksf'k'k dh xbZ FkhA bu vkfnokfl;ksa rd f'k{kk dh igqap cukus ds fy, bl bykds ds ljdkjh Ldwyksa dks csgrj cukus ds lkFk&lkFk ,d oSdfYid Ldwy dk ekWMy Hkh vkjaHk fd;k x;kA yksdtqfEc'k ifj;kstuk ds rRdkyhu v/;{k vfuy cksfnZ;k ds usr`Ro esa ^eqDrkaxu* 'kkyk dh ifjdYiuk dks vatke fn;k x;kA eqDrkaxu Ldwy dk ekWMy fnypLi FkkA ;g Ldwy iwjs fnu [kqyrk Fkk vkSj cPps fnu ds oDr tc Hkh vkdj ;gka i<+uk pkgsa i<+ ldrs FksA yksdtqfEcq'k ifj;kstuk esa Ldwy lapkyu ,oa izca/ku esa leqnk;ksa dh Hkkxhnkjh lqfuf'pr djus ds fy, Hkh vusd dksf'k'ksa dh xbZaA bu iz;klksa ds ckotwn gky ds voyksdu crkrs gSa fd bu leqnk;ksa rd f'k{kk dh ^igqap* lqfuf'pr djus ds fy, ljdkjksa vkSj f'k{kk ra=k dks T;knk l?ku iz;kl djus dh vko';drk gSA yksdra=k esa turk dh eq[kj vkokt vius gdksa dks ikus ds fy, egÙoiw.kZ gksrh gSA vkfnokfl;ksa dh vkokt bruh eq[kj ugha gks ikbZ gS fd ljdkj mldh lquokbZ djsA blhfy, ;s bykds f'k{kk] LokLF;] lM+d] ikuh vkSj fctyh tSlh reke cqfu;knh lqfo/kkvksa dh ^okLrfod igqap* ls nwj gSaA ljdkjh nLrkostksa ds fglkc ls lHkh nwj&njkt dh vkckfn;ksa esa tSls&rSls ljdkjh Ldwyksa dh igqap gks xbZ gS ysfdu Ldwy [kqyus dh vfu;ferrk vkSj cPpksa ds ugha lh[k ikus ds pyrs Ldwyksa ,slh ^igqap* ds ek;us le> ugha vkrsA f'k{kk foHkkx ds fjdkWMZ ds vuqlkj vk/kkjHkwr lqfo/kkvksa ds uke ij vf/kdka'k Ldwyksa esa 'kkyk Hkou miyC/k gSaA 'kkSpky; rks yxHkx lkS Qhlnh esa miyC/k gSaA Li"V ekudksa] dc 'kkyk Hkou dks 'kkyk Hkou ekuk tk,xk ;k 'kkSpky; dks 'kkSpky; dgk tk,xk] ds vHkko esa ;g flQZ vkadM+ksa dk [ksy cudj jg tkrk gSA ftl bykds esa eSaus Ldwy ns[ks ogka T;knkrj esa Hkou miyC/k Fks ysfdu m/kM+h gq, Q'kZ] cnjax nhokjsa vkSj ckfj'k esa nhokjksa ij Nrksa ls pwrs ikuh dh iM+h ydhjsa vyx gh dgkuh dg jgs FksA ljdkjh fjdkWMZ ds vuqlkj yxHkx 98 izfr'kr Ldwyksa esa 'kkSpky; dh miyC/krk gS ysfdu ttZj fuekZ.k us bls
ff''kk{{kkkk ffooee''kkZZ ff''kk{{kkkk ffooee''kkZZ f'k{kk foe'kZ tuojh&Qjojh] 2015
4
vuqi;ksxh cuk j[kk gSA bruh cM+h ljdkjh f'k{kk O;oLFkk esa ljdkj }kjk ,df=kr vkadM+ksa ds vykok vU; lzksr ekStwn ugha gksrkA vr% bu vkadM+ksa ij Hkjkslk djus ds vykok dksbZ fodYi ugha gksrkA gkykafd Ldwyksa esa miyC/k lqfo/kkvksa ds uke ij bu vkadM+ksa vkSj tehuh gdhdr ds chp ,d xgjk Qklyk fn[kkbZ nsrk gSA ftu Ldwyksa dk eSaus voyksdu fd;k budh la[;k nl FkhA eSaus dLcs ls nwj&njkt ds Ldwyksa dks ns[kuk pquk rkfd gdhdr dh lgh >yd fey ldsA lHkh Ldwyksa esa vO;oLFkkvksa dks ns[kus ls irk pyrk gS fd ^f'k{kk O;oLFkk* tSlh dksbZ pht bu Ldwyksa ds lapkyu esa lfØ; ugha gSA D;ksafd ;g {ks=k yEcs le; rd vkSipkfjd f'k{kk ls nwj jgk gSA vr% bl bykds esa f'k{kd vklikl dss bykds ;k nwljs ftyksa ls vkrs gSaA f'k{kk ra=k dh eqLrSnh ds vHkko esa vf/kdka'k Ldwy ,sls gSa tks fu;fer ugha [kqyrs ;k nsj&lcsj [kqyrs gSaA nwj&njkt ds Ldwyksa esa f'k{kd lIrkg ds dqN fnuksa gh igqap ikrs gSa ;k fQj gj jkst nks&rhu ?kaVksa ds fy, gh vkrs gSaA blh leL;k ds vusd ifj.kke Ldwyksa ds lapkyu ij Li"V :i ls ns[ks tk ldrs gSaA blds pyrs cPpksa ds ukekadu vkSj fu;ferrk esa cM+k Qklyk iSnk gks x;k gSA f'k{kdksa us Lohdkj fd;k fd ukekadu dh ,ot esa flQZ ipkl Qhlnh cPps gh fu;fer rkSj ij Ldwy vkrs gSaA blesa ckfydkvksa dh fu;ferrk dk vkadM+k rks vkSj Hkh de gks tkrk gSA nwljh ckr ;g gS fd cPpksa ds lh[kus ds Lrj fparktud :i ls detksj gSaA vkBoha d{kk ds cPps viuh ikB~;iqLrd ls ikB ugha i<+ ik jgs Fks] vFkZ le>uk rks nwj dh ckr gSA rhljh ckr gS] Ldwy dh vfu;ferrk dk vlj dqN Ldwyksa esa f'k{kd&ckyd vuqikr ij Hkh ns[kk x;kA ,sls Ldwyksa esa f'k{kd&ckyd vuqikr vR;f/kd de FkkA ,d Ldwy esa 10 cPpksa ij 4 f'k{kd ekStwn Fks rks nwljs esa 20 cPpksa ij nks f'k{kdA tcfd dqN nwj&njkt ds Ldwyksa esa cPpksa dh la[;k ekud vuqikr ls dgha T;knk Hkh FkhA esjs fy, lcls pkSadkus okyk rF; ;g Fkk fd bu nwj&njkt ds Ldwyksa esa] tgka f'k{kd Hkh fu;fer :i ls ugha igqap ikrs] ogka lHkh Ldwyksa esa iklcqd igqap xbZ gaSA cPps viuh ikB~;iqLrdksa ds dqy i`"Bksa dh la[;k ds ftrus i`"Bksa dh iklcqd vius lkFk j[krs gSaA d{kk 3 ls 'kq: gksdj vkBoha rd dh iklcqdksa dh ist la[;k 300 ls ysdj 800 rd Fkh ftudk ewY; 100 ls ysdj 190 #i;s rd FkkA tks cPps viuh ikB~;iqLrdsa rd ugha [kjhn ikrs os iklcqd [kjhnus ds fy, vfHk'kIr gSaA cPps bu iklcqdksa ls iz'uksÙkj djus esa O;Lr FksA iklcqd dh ekStwnxh bl ckr dk ladsr gS fd f'k{kd Bhd rjhds ls dke ugha dj jgs gSaA irk pyk fd Ldwyksa esa iklcqd dk pyu lHkh vf/kdkfj;ksa dh utj esa gSA ,slk yxrk gS fd bl bykds esa f'k{kk ls vf/kd tksj ujsxk ij fn;k x;k gSA ujsxk ds rgr xzkeh.kksa dks fn, x, etnwjh dh ikjnf'kZrk ds pDdj esa Ldwy Hkouksa dks cnjax dj fn;k x;k gSA Ldwy dh pkjnhojh ,oa dejksa dh ckgjh nhokjksa dks ujsxk esa etnwjksa ds uke] fn, x, dke ds fnuksa vkSj etnwjh ds vkadM+s fy[kdj Hkj fn;k x;k gSA nhokjkas dks ihyk iksrdj ml ij vafdr dj nh xbZ bl tkudkjh ds pyrs Ldwy Hkou iapk;r ;k iapk;r lfefr dk vkWfQl T;knk yx jgk Fkk tgka reke ljdkjh ;kstukvksa dh tkudkfj;ka fy[kh gksrh gSaA esjs eu esa yxkrkj ;g loky mB jgk Fkk fd D;k dksbZ Hkh ,slk f'k{kd ugha Fkk tks bldk fojks/k djrk\ leqnk; ds dqN yksxksa us crk;k fd dqN f'k{kd Ldwy esa 'kjkc ihdj Hkh vkrs gSaA bu ifjfLFkfr;ksa ds pyrs cPps Hkh Ldwy vkus dk mRlkg vkSj bPNk NksM+ pqds gSaA ;g fLFkfr yxHkx lHkh vkfnoklh bykdksa dh gSA vkfnoklh xSj&tckonsg iz'kklu ds lkeus viuh vkokt mBk ugha ikrs vkSj bldk Qk;nk Hkh iz'kklu dks gh feyrk gSA nqfu;k ds lcls cM+s dgs tkus okys yksdra=k esa ;gka ds ewy fuokfl;ksa dh ;g fLFkfr gSA tc rd xjhc vkSj oafpr oxZ ds yksxksa dks cqfu;knh lqfo/kk,a ugha miyC/k gksaxh rc rd cjkcjh vkSj U;k; ds ekspsZ ij ;g ,d fiNM+k yksdra=k gh dgyk,xkA
विमर्श जनवरी फरवरी 2015
सामान्य अवलोकन
सामान्य अवलोकन
सन् 1976 से पूर्व शिक्षा पूर्ण रूप से राज्यों का उत्तरदायित्व था। संविधान द्वारा 1976 में किए गए जिस संशोधन से शिक्षा को समवर्ती सूची में डाला गया, उस के दूरगामी परिणाम हुए। आधारभूत, वित्तीय एवं प्रशासनिक उपायों के द्वारा राज्यों एवं केन्द्र सरकार के बीच नई जिम्मेदारियों को बांटने की आवश्यकता महसूस की गई। जहां एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों की भूमिका एवं उनके उत्तरदायित्व में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, वहीं केन्द्र सरकार ने शिक्षा के राष्ट्रीय एवं एकीकृत स्वरूप को सुदृढ़ करने का गुरुतर भार भी स्वीकार किया। इसके अंतर्गत सभी स्तरों पर शिक्षकों की योग्यता एवं स्तर को बनाए रखने एवं देश की शैक्षिक जरूरतों का आकलन एवं रखरखाव शामिल है।
केंद्र सरकार ने अपनी अगुवाई में शैक्षिक नीतियों एवं कार्यक्रम बनाने और उनके क्रियान्वयन पर नजर रखने के कार्य को जारी रखा है। इन नीतियों में सन् 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा-नीति (एनपीई) तथा वह कार्यवाही कार्यक्रम (पीओए) शामिल है, जिसे सन् 1992 में अद्यतन किया गया। संशोधित नीति में एक ऐसी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली तैयार करने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत शिक्षा में एकरूपता लाने, प्रौढ़शिक्षा कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने, सभी को शिक्षा सुलभ कराने, बुनियादी (प्राथमिक) शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने, बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने, देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय जैसे आधुनिक विद्यालयों की स्थापना करने, माध्यमिक शिक्षा को व्यवसायपरक बनाने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विविध प्रकार की जानकारी देने और अंतर अनुशासनिक अनुसंधान करने, राज्यों में नए मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना करने, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषदको सुदृढ़ करने तथा खेलकूद, शारीरिक शिक्षा, योग को बढ़ावा देने एवं एक सक्षम मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाने के प्रयास शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एक विकेंद्रीकृत प्रबंधन ढांचे का भी सुझाव दिया गया है। इन कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में लगी एजेंसियों के लिए विभिन्न नीतिगत मानकों को तैयार करने हेतु एक विस्तृत रणनीति का भी पीओए में प्रावधान किया गया है।
एनपीई द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली एक ऐसे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे पर आधारित है, जिसमें अन्य लचीले एवं क्षेत्र विशेष के लिए तैयार घटकों के साथ ही एक समान पाठ्यक्रम रखने का प्रावधान है। जहां एक ओर शिक्षा नीति लोगों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने पर जोर देती है, वहीं वह उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की वर्तमान प्रणाली को मजबूत बनाने का आह्वान भी करती है। शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में कुल राष्ट्रीय आय का कम से कम 6 प्रतिशत धन लगाने पर भी जोर देती है।
केंद्रीय शिक्षा परामर्शदाता बोर्ड (सीएबीई) शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य सरकारों को परामर्श देने के लिए गठित सर्वोच्च संस्था है। इसका गठन 1920 में किया गया था और 1923 में व्यय में कमी लाने के लिए इसे भंग कर दिया गया। 1935 में इसे पुन: गठित किया गया और यह बोर्ड 1994 तक अस्तित्व में रहा। इस तथ्य के बावजूद कि विगत में सीएबीई के परामर्श पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श एवं परीक्षण हेतु इसने एक मंच उपलब्ध कराया है, दुर्भाग्यवश मार्च, 1994 में बोर्ड के बढ़े हुए कार्यकाल की समाप्ति के बाद इसका पुनर्गठन नहीं किया गया। देश में हो रहे सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों एवं राष्ट्रीय नीति की समीक्षा की वर्तमान जरूरतों को देखते हुए सीएबीई की भूमिका और भी बढ़ जाती है। अत: यह महत्व का विषय है कि केंद्र और राज्य सरकारें, शिक्षाविद एवं समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि आपसी विचार-विमर्श बढ़ाएं और शिक्षा के क्षेत्र में निर्णय लेने की ऐसी सहभागी प्रक्रिया (प्रणाली) तैयार करें, जिससे संघीय ढ़ांचे की हमारी नीति को मजबूती मिले। राष्ट्रीय नीति 1986 (जैसा कि 1992 में संशोधित किया गया) में भी यह प्रावधान है कि शैक्षिक विकास की समीक्षा करने तथा व्यवस्था एवं कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए आवश्यक परिवर्तनों को निर्धारण करने में भी सीएबीई की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह मानव संधान विकास के विभिन्न क्षेत्रों में आपसी तालमेल एवं परस्पर संपर्क सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई उपयुक्त प्रणाली के माध्यम से अपना कार्य करेगा। तदनुसार ही सरकार ने जुलाई, 2004 में सीएबीई का पुनर्गठन किया और पुनर्गठित सीएबीई की पहली बैठक 10 एवं 11 अगस्त, 2004 को आयोजित की गई। विभिन्न विषयों के विद्वानों के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यगण, केंद्र, राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों के प्रतिनिधि इस बोर्ड के सदस्य होते हैं।
पुनर्गठित सीएबीई की 10 एवं 11 अगस्त, 2004 को हुई बैठक में कुछ ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेष विचार-विमर्श करने की आवश्यकता महसूस की गई। तदनुसार निम्नलिखित विषयो के लिए सीएबीई की सात समितियां बनाई गई –
- नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक तथा प्राथमिक शिक्षा से जुड़े अन्य मामले
- बालिका शिक्षा तथा एक समान स्कूल प्रणाली
- एक समान माध्यमिक शिक्षा
- उच्च शिक्षा संस्थानों को स्वायत्तता
- स्कूल पाठ्यक्रम में सांस्कृतिक शिक्षा का एकीकरण
- सरकार-संचालित प्रणाली के बाहर चल रहे स्कूलों के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं समानांतर पाठ्य पुस्तकों के लिए नियामक व्यवस्था
- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को वित्तीय सहायता देना।
उपर्युक्त हेतु समितियों का गठन सितंबर, 2004 में किया गया। इनसे मिली रिपोर्टों पर 14-15 जुलाई, 2005 को नई दिल्ली में हुई सीएबीई की 53वीं बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इन सभी प्राप्त रिपोर्टों से उभरे कार्य-बिंदुओं की पहचान करने तथा उन पर एक निश्चित कार्यावधि में अमल करने के लिए कार्य-योजना तैयार करने के आवश्यक उपाया किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएबीई की तीन स्थायी समितियां बनाए जाने का निर्णय किया गया है -
- नई शिक्षा नीति को लागू कराने को विशेष आवश्यकता सहित बच्चों एवं युवाओं के लिए सन्निहित शिक्षा हेतु स्थायी समिति,
- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन को निर्देश देने के लिए साक्षरता और प्रौढ़ शिक्षा पर स्थायी समिति,
- बच्चे की शिक्षा, बाल विकास, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बाल विकास प्रयासों के समन्वयन और एकीकरण मामलों के लिए एक स्थायी समिति।
सीएबीई की 6-7 सितंबर 2005 को हुई बैठक की सिफारिश के आधार पर एनसीईआरटी द्वारा पाठ्य पुस्तकों के पाठ्यक्रम तैयार करने के प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक निगरानी समिति गठित की गई है। प्रत्यापित और संबद्ध करने वाली संस्थाओं में नेट लाइन के माध्यम से आवेदन स्वीकार कर उस पर कार्यवाही करने और अन्य मामलों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इनकी कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों के समावेश और सुधार प्रक्रिया पर निगरानी के लिए राष्ट्रीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है।
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु भारत एवं विदेशों से प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सहायता (दान) राशि की सुगमता से प्राप्ति के लिए सरकार ने समिति पंजीयन अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक पंजीकृत सोसायटी के तौर पर ‘भारत सहायता कोष’ का गठन किया है। 09 जनवरी, 2003 को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ के अवसर पर आयोजित समारोह में विधिवत प्रारंभ किया गया। यह कोष शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित सभी गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के लिए निजी संगठनों, व्यक्तियों, कार्पोरेट (उद्योग) जगत, केंद्र एवं राज्य सरकारों, प्रवासी भारतीयों एवं भारतीय मूल के लोगों से दान/अंशदान तथा सहायता राशि प्राप्त कर सकेगा।
स्रोत: राष्ट्रीय पोर्टल विषयवस्तु प्रबंधन दल, द्वारा समीक्षित: 19-01-2011
शिक्षा पर ताला
शिक्षा पर ताला
JAN 10 , 2015
“विभिन्न राज्यों में धड़ल्ले से बंद किए जा रहे सरकारी स्कूल दरअसल मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा पाने के बच्चों के मौलिक अधिकार पर प्रहार है। बंद स्कूलों की कुल संख्या एक लाख से भी अधिक होने की आशंका ”
देश भर में लगभग एक लाख सरकारी स्कूल या तो बंद किए जा चुके हैं या बंद होने की प्रक्रिया में हैं। धड़ल्ले से विभिन्न राज्यों में इन स्कूलों पर ताला लग रहा है और इसे नाम दिया जा रहा युक्तिकरण या समान्यीकरण। आम भाषा में कहें तो इसका अर्थ है दो या तीन स्कूलों का एक में विलय। इन स्कूलों को बंद करने के पीछे तर्क देश भर में एक जैसा है ; बच्चों की कम संख्या, अध्यापकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव। इन स्कूलों को बंद सीधे-सीधे वर्ष 2009 में पारित शिक्षा के अधिकार कानून की मूल भावना का उल्लंघन है, जो हर बच्चे को शिक्षा पाने को मौलिक अधिकार देता है और जिसका नारा है, घर के दरवाजे पर स्कूल। लाखों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और देश की शिक्षा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कहती हैं कि उन्हें को पता ही नहीं कि ऐसा कुछ घटित भी हो रहा है। इस बात का अंदेशा है कि यह सब विश्व बैंक के इशारे पर किया जा रहा है। इसकी कलई जिस तरह से मुंबई नगर निगम का अपने स्कूलों को निजी सरकारी साझेदारी (पीपीपी) में डालने के लिए नीति पत्र खोलता है जिसमें तैयार किया, उसमें विश्व बैंक के निर्देशों और अध्ययनों का जिक्र किया है। (देखें बॉक्स)
देश भर में अगर एक लाख सरकारी स्कूल बंद होते हैं तो इसकी गाज किन समुदायों या समूहों पर पड़ रही होगी, इसका देशव्यापी आंकड़ा जुटाने में तो तो संभवत: समय लगेगा लेकिन राजस्थान में भारत ज्ञान विज्ञान समिति की रिपोर्ट में यह मूल्यांकन किया गया है, उससे साफ है कि इसकी मार वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ रही है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी छोटे स्तर पर इस तरह के अध्ययन इस बात की तस्दीक करते हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 8 करोड़ बच्चे प्राथमकि शिक्षा पूरी होने से पहले स्कूल छोड़ देते हैं। और सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 80 फीसदी बच्चे सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा हासिल करते हैं। देश के बच्चों की अधिसंख्य आबादी जहां जाकर शिक्षा और मध्याह्न भोजन हासिल कर रही है, उन पर ताला लगाया जा रहा। इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की बात है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 12 लाख के करीब बाल श्रमिक हैं। बाल श्रमिक स्कूलों से बाहर हंै। बजाय इन लाखों बच्चों को स्कूल के भीतर लाने की रणनीति बनाने के, मौजूदा विकल्प को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।
ये तमाम बातें संकेत दे रही है कि स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर नीतिगत परिवर्तन करने की तैयारी है। जनवरी 2015 से शिक्षा के अधिकार और सर्व शिक्षा अधिकार की समीक्षा होनी है। इससे पहले विभिन्न राज्यों में हजारों-लाखों सरकारी स्कूलों का बंद करना कई तरह की आशंकाओं को जन्म देता है। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों को रद्दी बताकर उन्हें बंद करके शिक्षा पर सरकारी खर्च को और कम करने तथा तमाम बच्चों को निजी स्कूलों के भरोसे छोडऩे की जमीन तैयार की जा रही है। शिक्षा के अधिकार के लिए अखिल भारतीय फोरम से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद अनिल सदगोपाल का कहना सही प्रतीत होता है कि यह सरकारी स्कूलों के खिलाफ साजिश है। समान स्कूल व्यवस्था लागू करने के बजाय निजी स्कूलों को अंध बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के तहत सरकारी स्कूलों को मारा जा रहा है। इस वजह से शिक्षकों का स्तर खराब किया गया, बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं और जब बच्चों ने आना बंद कर दिया तो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। ताकि आज के दिन तक सरकारी स्कूलों में पढऩे जा रहे गरीब बच्चों और खासकर बच्चियों को, उन्हें निजी स्कूलों की तरफ ढकेला जा सके।
वाकई जमीन पर यही दिखाई दे रहा है कि जहां-जहां सरकारी स्कूलों पर ताला लगा कर उन स्कूलों का विलय दूसरे सरकारी स्कूलों में किया गया है वहां बड़ी संख्या में बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट गई है।
हैरानी की बात यह है कि देश भर में स्कूलों की बंदी और विलय हो रहा है या उन्हें निजी-सरकारी साझेदारी में दिया जा रहा है और इसके खिलाफ सशक्त आवाज नहीं उठ रही है। अगर उपलब्ध आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में 17 हजार 129 स्कूल, महाराष्ट्र में 13 हजार 905, कर्नाटक में 6,000, गुजरात में 13,450 आंध्र प्रदेश में 5503, तेलंगाना में 4,000, उड़ीसा में 5,000, मध्य प्रदेश में 3,500 , उत्तराखंड में 1200 स्कूलों के बंद किए गए जाने की सूचना है। आउटलुक द्वारा शिक्षा के अधिकार फोरम, भारत ज्ञान विज्ञान समिति और शिक्षा के अधिकार के लिए अखिल भारतीय फोरम सहित अन्य संगठनों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि देश भर में छोड़े-बड़े पैमाने पर सरकारी स्कूलों की बंदी जारी है और कुल मिलाकर यह आंकड़ा एक लाख के करीब बैठता है। आउटलुक ने अपनी पड़ताल में पाया कि अगर स्थानीय स्तर पर आंकड़े जुटाएं जाएं तो यह आंकड़ा एक लाख से बहुत अधिक हो सकता है।
यहां एक बात ध्यान देने योग्य है कि सरकारी स्कूलों की बंदी की रफ्तार पिछड़े राज्यों में कम है। मिसाल के तौर पर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि में सरकारी स्कूलों को बंद करने की रफ्तार कम है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इन राज्यों में निजी स्कूलों का विकल्प नहीं है। यहां निजी स्कूल गांव-देहात-दूर-दराज के बीहड़ इलाकों तक नहीं पहुंचे हैं। शिक्षा के अधिकार फोरम के मुताबिक महाराष्ट्र में 45 फीसदी बच्चे, उत्तर प्रदेश में 40 फीसदी बच्चे और केरल सहित बाकी दक्षिण भारत के राज्यों में 55 फीसदी बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इस बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने वही बात दोहराई जो उन्होंने संसद में 6 अगस्त को एक सवाल के जवाब में दी थी, किसी भी राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट नहीं दी है कि उनके राज्य में बच्चों या अध्यापकों की कमी की वजह से सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं।
वरिष्ठ शिक्षाविद कृष्ण कुमार का कहना है कि जब भी सरकारी स्कूलों पर संकट छाएगा, उससे लड़कियों की साक्षरता सबसे ज्यादा प्रभावित होती। अगर स्कूल घर से दूर हुआ या सुरक्षित परिधि में नहीं हुआ तो सबसे पहले लोग लड़कियों को घर बैठाते हैं। दलित बच्चों की शिक्षा पर काम कर रही सेंटर फॉर सोशल एक्विटी एंड इनक्लूजन संस्था की निदेशक एनी नमाला का विश्लेषण है कि स्कूलों की बंदी या विलय से दलित बच्चों की शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ा है। दलित बस्तियों में सरकारी स्कूलों को बड़े पैमाने पर बंद कर मुख्य गांव के सरकारी स्कूलों में उनका विलय कर दिया जा रहा है। यहां दबंग जातियों के बच्चों का बाहुल्य होता है और दलित बच्चों के लिए बराबरी का माहौल नहीं होता। इस वजह से ये बच्चे घर बैठ जाते हैं।
ये तमाम आशंकाएं हूबहू जमीन पर घटित होती दिख रही हैं। राजस्थान में भारत ज्ञान विज्ञान समिति (बीजीवीएस) ने राज्य में 17 हजार स्कूलों की बंदी और विलय के बाद पांच जिलों (जयपुर शहर, अलवर, पाली, बारां और बूंदी) में एक अध्ययन कराया। इस अध्ययन की रिपोर्ट बताती है कि एक स्कूल के बंद होने से कितने बच्चों की जिंदगी में अशिक्षा का अंधियारा छा जाता है। इस रिपोर्ट से जो बातें सामने आईं वे देश भर में लागू होती है।
स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूलों में उनके विलय का राजनीतिक नीतिगत फैसला होने के पीछे वह नौकरशाही भी है जो केवल बंद कमरों की नजर से स्कूलों से जुड़े आंकड़े देखती है। एक नजर में ही इसके पीछे यह गरीबों व वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा से बाहर करने की मानसिकता झलकती है। राजस्थान में 80 हजार सरकारी स्कूल हैं जिनमें से 17 हजार को इस साल अगस्त में अन्य स्कूलों के साथ मिला दिया गया। नतीजतन 22 फीसदी सरकारी स्कूल बंद हो गए। इसका असर दस लाख बच्चों व लाखों शिक्षकों पर पड़ा है। कुछ शहरों में तो जिन स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मिला दिया गया है उनके एक-तिहाई बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। यह स्कूल जाने वाले कुल बच्चों का दस फीसदी है। बीजीवीएस की कोमल श्रीवास्तव ने बताया की बाद में राजस्थान सरकार ने कई स्कूलों को वापस खोल दिया लेकिन अधिकांश अब भी बंद हैं।
केवल आंकड़ों के आधार पर किए गए स्कूलों के विलय ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दीं जिनके चलते कई बच्चों को स्कूल छोडऩा पड़ा। इसके कई कारण रहे हैं- जिस स्कूल में विलय किया गया है उसकी दूरी, स्कूल के समय में बदलाव जातिगत, धार्मिक तथा लैंगिक कारण।
इस अध्ययन से सामने आया कि कई स्कूल ऐसे थे जो दलित इलाकों में चल रहे थे और उन्हें ऐसे स्कूलों से मिला दिया गया जो दबंग जातियों के प्रभुत्व वाले इलाकों में थे। नए स्कूलों में जाकर जब दलित बच्चों को दबंग जातियों के हाथों भेदभाव का शिकार होना पड़ा तो वे पढ़ाई छोडऩे को मजबूर हो गए।
कुछ मामलों में लड़कियों के स्कूलों का विलय लडक़ों के स्कूलों के साथ कर दिया गया। लड़कियों के लिए अलग स्कूल खोलने का एकमात्र मकसद बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना था क्योंकि कई परिवार सामाजिक-सांस्कृतिक कारणों से लडक़ों के स्कूलों में अपनी बच्चियों को भेजने पर राजी नहीं होते थे। विलय ने इन लड़कियों को शिक्षा से वंचित कर दिया। उदाहरण के तौर पर जयपुर में धानक्या बस्ती, जोटवाड़ा के लड़कियों के प्राथमिक स्कूल का विलय रैगर बस्ती के सह-शिक्षा स्कूल के साथ कर दिया गया जहां मुख्य रूप से लडक़े पढ़ते हैं। धानक्या बस्ती स्कूल में 165 हिंदू और मुस्लिम लड़कियां साथ पढ़ती थीं। लेकिन अब लड़कियों के माता-पिता बेहद नाराज हैं क्योंकि उन्होंने अपने समुदायों को बड़ी मुश्किलों से लड़कियों की शिक्षा के लिए तैयार करवाया था। अब ज्यादातर लड़कियां स्कूल छोड़ चुकी हैं। सांप्रदायिक सदभाव का उदाहरण रहा यह स्कूल अधिकारियों के अतार्किक फैसले का शिकार हो गया।
गुजरात में शिक्षा के अधिकार के लिए काम कर रहे डॉ. विक्रम सिंह अमरावत ने बताया कि गुजरात सरकार ने बाकायदा सरकारी आदेश जारी करके कहा कि जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम है, उन स्कूलों का विलय अन्य स्कूलों में कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुजरात में तकरीबन 13,450 स्कूलों को बंद करने की तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अकेले गांधीनगर में पांच सरकारी स्कूलों का विलय हो चुका है और इसने गरीब बच्चों पर प्रतिकूल असर डाला है।
इस तरह के निर्देश तमाम राज्यों ने जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में पिछले साल 5 जुलाई को राज्य शिक्षा केंद्र ने युक्तियुक्तकरण (रैशनललाइजेशन) यानि विलय को लेकर एक निर्देश जारी किया था। विरोध होने पर उस समय तो थम गया था लेकिन अब फिर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सिहोर में नौ सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए और 37 स्कूलों का विलय दूसरे स्कूलों में कर दिया गया। खबर है कि पूरे राज्य में 3,500 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसी क्रम में ग्वालियर के जिलाधिकारी ने विलय के लिए समिति गठित कर उसकी अनुशंसा पर अपने आदेश से जिले के 146 प्राथमिक स्कूलों एवं 8 मध्य स्कूलों का दूसरे स्कूलों के साथ विलय कर दिया है। इनमें से अधिकांश स्कूल शहरी बस्तियों एवं ग्रामीण इलाकों की हैं। कई कन्या प्राथमिक शालाओं को बालक प्राथमिक शालाओं में मिला दिया गया है। जन अधिकार मंच के राज्य समन्वयक संदेश बंसल कहते हैं, ' सरकार विलय के बहाने सरकारी स्कूलोंं को खत्म कर निजी शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है।Ó राजधानी भोपाल में सरकारी स्कूलों के परिसर निजी स्कूलों को दिए गए हंै। मध्यप्रदेश शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक शिक्षक दामोदर जैन कहते हैं, 'यह शिक्षा पर ताला है, सिर्फ स्कूलों पर नहीं। Ó
एक तरफ सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। ऐसा देश भर में हो रहा है, लेकिन बहुत खामोशी से। ये खबरें वहीं से आ पा रही हैं जहां सामाजिक संगठन सक्रिय हैं। कितने बड़े पैमाने पर यह हो रहा है, इसे मुंबई नगर निगम और चेन्नै नगर निगम द्वारा अपने स्कूलों को निजी-सरकारी साझेदारी चलाने के फैसले से देखा जा सकता है। इन दोनों महानगरों में निगमों के स्कूलों को निजी हाथों में सौंप दिया गया है। चेन्नै में अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच से जुड़े प्रिंस गजेंद्र बाबू ने आउटलुक को बताया कि यह एक पूरी रणनीति के तहत किया जा रहा है। इन स्कूलों का स्तर बढ़ाने के नाम पर यह संपत्ति निजी हाथों को सौंपी जा रही है। ठीक यही मुंबई नगर निगम ने किया है। (देखें बॉक्स) इसके लिए बकाया के नीति पत्र जारी किया गया जिसमें विश्व बैंक के निर्देशों और अध्ययन का जिक्र किया गया है।
अशिक्षा और गरीबी की मार झेल रहे देश में सरकारी स्कूलों पर ताला शिक्षा पर ताला है। यह उस कानून का सरासर उल्लंघन है जो देश के तमाम बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा पाने का अधिकार देता है। यह अधिकार निजी स्कूलों में नहीं संभव है। बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार देने के लिए अच्छे सरकारी स्कूल जरूरी है। जो सरकार बेहतरीन केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय चला रही है वही इन सरकारी स्कूलों को चलाने के लिए क्यों नहीं तैयार है, यह एक बड़ा सवाल है। शिक्षा के अधिकार पर काम कर रहे संदीप पांडे का कहना है कि जिस तरह से सरकारी अधिकारियों के लिए एयर इंडिया से सफर करना अनिवार्य है, उसी तरह से अगर यह भी नियम बना दिया जाए कि उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढऩा है, तो देखिए सारे स्कूल बेहतरीन स्कूलों में तब्दील हो जाएंगे। सरकारी स्कूलों को बचाने और उन्हें स्तरीय बनाने के लिए जो राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिए वह सिरे से गायब है। शिक्षा के अधिकार फोरम के अंबरीश राय का यह कहना सही प्रतीत होता है कि इन एक लाख स्कूलों को बंद करके सरकार ने शिक्षा के अधिकार के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
------
खतरे की घंटी
शिक्षा का अधिकार फोरम एक राष्ट्रव्यापी मंच है, जिसमें विभिन्न संगठनों की शिरकत है, जो इस कानून के सही ढंग से लागू करने के लिए तैयार किया गया है। इस फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अंबरीश राय से आउटलुक की ब्यूरो प्रमुख भाषा सिंह की हुई बातचीत के अंश
राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों की बंदी और विलय क्या शिक्षा के अधिकार के लिए खतरे की घंटी है
शिक्षा का अधिकार बहुत संघर्षों के बाद मिला है और इसे मारने की तैयारी बहुत समय से चल रही है। अगर सरकारी स्कूल ही नहीं रहेंगे तो वंचित समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा का विकल्प ही खत्म हो जाएगा। यह शिक्षा के अधिकार के लिए खतरे की घंटी है।
बंदी के पीछे क्या वजह है
निजी क्षेत्र के लिए जगह बनानी। यह बड़े पैमाने पर हो रहा है। चाहे वह सरकारी स्कूलों को निजी सरकारी साझेदारी में देने का फैसला हो या फिर बंद करने का, सब से सरकार शिक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी से पिंड छुड़ाना चाहती है। उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा का 75 फीसदी हिस्से पर निजी क्षेत्र का कब्जा हो ही चुका है, अब प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को भी उन्हें खोल देने की तैयारी हो गई है।
शिक्षा मौलिक अधिकार बनने के बाद भी ये अड़ंगे क्यों
शिक्षा के अधिकार को अधिकार नहीं एक योजना के तौर पर देखा जा रहा है। इसे लागू करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। इस अधिकार के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने 53 हजार करोड़ रुपये मांगे थे, मिले 25 हजार करोड़ और नई सरकार ने भी सिर्फ 28 हजार करोड़ रुपये दिए। इससे प्राथमिकता साफ हो जाती है।
सरकार इस अधिकार और सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा करने जा रही है, इसका क्या निहितार्थ है
अगर सरकार इस अधिकार के उदेश्यों की समीक्षा करती और इसे हल्का करना चाहती है, तो दिक्कत है। बाकी कानून के क्रियान्वयन में होने वाली दिक्कतों की समीक्षा हो और उसे सुधारा जाए तो अच्छा है।
सरकारी स्कूलों को मारने की साजिश
शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ समान शिक्षा के अधिकार को लेकर लंबे समय से सक्रिय शिक्षाविद् अनिल सदगोपाल अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच से जुड़े हुए हैं। उनसे भाषा सिंह की हुई बातचीत के अंश
स्कूलों को इस तर्क पर बंद किया जा रहा है कि यहां बच्चे नहीं आ रहे है
यहीं सबसे दिलचस्प पहलू है। पहले मारने की सारी तैयारी कर लीजिए और फिर कहिए कि अरे यह तो मर रहा है। सरकारी स्कूलों को पूरी सोची-समझी रणनीति के तहत बर्बाद किया गया, शिक्षा का स्तर गिराया गया, शिक्षकों की अभूतपूर्व कमी की गई और अब कहा जा रहा है कि ये स्कूल खराब हैं इन्हें बंद किया जाना चाहिए। जो लोग अज यह तर्क दे रहे है कि सरकारी स्कूल आर्थिक रूप से चलाना घाटे का सौदा है, दरअसल वे शिक्षा के निजीकरण के पक्षधर हैं।
हल क्या है
नीति में परिवर्तन करना। चाहे वह सर्व शिक्षा अधिकार हो या शिक्षा का मौजूदा कानून-दोनों इसी चक्रव्यूह में फंसने थे। इन्हें यहीं पहुंचना था। मेरा स्पष्ट मानना है कि शिक्षा के अधिकार का मकसद ही यही था कि सरकारी स्कूलों कचरणबद्ध ढंग से खत्म किया जाए। अच्छी-सस्ती शिक्षा और दø अध्यापकों की जिम्मेदारी राज्य की होनी चाहिए तभी हम इस ढांचे को बचा सकते हैं। आपने शिक्षा को देने का काम दो हजार से पांच हजार रुपये पर ठेके पर रखे अध्यापकों के हवाले कर दिया, फिर शिक्षा के स्तर में उन्नति बेमानी बात है।
कब से यह प्रक्रिया शुरू हुई
पिछले एक दशक से यह सिलसिला चल रहा है। लेकिन पिछले एक दो सालों में इसने विकराल रूप ले लिया है। सरकारी स्कूलों-निगम स्कूलों की जमीन को निजी हाथों में देने की तैयारी है। मध्यप्रदेश में स्कूलों को बंद करके शॉपिंग मॉल बनाए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने 2013 में अलग से एक समिति बनाई थी ऐसे स्कूलों की शिनाख्त करने के लिए।
गरीब-दलित-अल्पसंख्यक बच्चों पर मार
भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राजस्थान शाखा की अध्यक्ष कोमल श्रीवास्तव ने राजस्थान में स्कूलों की बंदी और विलय पर एक ऐतिहासिक रिपोर्ट प्रकाशित करके इस मुद्दे पर सघन चर्चा शुरू करवाई। पेश है आउटलुक की ब्यूरो प्रमुख भाषा से हुई बातचीत के अंश
आपकी रिपोर्ट के बाद राजस्थान सरकार ने कई स्कूल फिर खोले
जी, सही कहा आपने। लेकिन अभी भी हजारों स्कूल बंद है। लाखों बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। यह दुखद है।
इन बच्चों में किस समुदाय या समूह के बच्चे ज्यादा है
निश्चित तौर पर गरीब और वंचित समुदाय के। हमने पाया कि अगर दलित बस्ती का स्कूल बंद कर दिया गया तो वहां के बच्चे सवर्ण जाति के इलाके के स्कूलों में नहीं जा रहे। मुस्लिम बस्ती के बच्चे भी दूसरे स्कूलों में जाने से डरते हैं। लकडिय़ों की शिक्षा पर तो बेहद बुरी मार पड़ी है। लड़कियों के स्कूलों को लडक़ों के स्कूलों के साथ मिला दिया गया है या बहुत दूर कर दिया गया है। उनके घर वालों ने इन बच्चियों की पढ़ाई बीच में ही छुड़ा दी है। इसी तरह से कई मामलों में प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालयों के साथ विलय कर दिया गया है। यहां छोटे बच्चों के लिए न तो शौचालय हैं और न ही कोई जगह। दलित बच्चे और गरीब बच्चे स्कूल छोडक़र अब कूड़ा बीनते नजर आते हैं और जुआ खेलते दिखाई देते हैं। जितने हक उन्होंने हासिल किए थे वे एक ही आदेश से खत्म हो गए।
बच्चे स्कूल पर पढ़ रहे हैं, यह तो कानून का उल्लंघन है
सरासर उल्लंघन है। लेकिन सरकारें सुने तब ना। वह तो शिक्षा को बिजनेस बनाने पर तुली है। कल्याणकारी भाव तो खत्म हो गया है। गरीब के बच्चों को शिक्षा से महरूम किया जा रहा है।